निजामाबाद, आजमगढ़। थाना निजामाबाद क्षेत्र में घटित निम्नलिखित घटनाएं जिसमें अज्ञात अभियुक्त द्वारा 1. दिनांक 26.10.2024 को मुकदमा वादी बलबीर यादव पुत्र सन्तराज यादव निवासी श्यामसुन्दरपुर थाना निजामाबाद की माता मुन्नी देवी से सेमरा बाजार में स्थित दुकान पर सामान दिखाने के बहाने उनसे हाथापाई कर चेन लेकर भाग गया। जिसके संबन्ध में दिनांक 27.10.2024 को मु0अ0सं0 516/24 धारा 304(2) BNS 02. दिनांक 26.12.2024 की रात्रि में वादिनी मुकदमा सुक्खी देवी पत्नी रामचेत यादव ग्राम तिग्गीपुर (भिटवा) थाना निजामाबाद के घर के दरवाजे का ताला तोड़कर व अन्दर अलमारी का ताला तोड़कर गहने व 5000 पांच हजार रूपये नगद चुरा ले गये, जिसके संबन्ध में दिनांक -17.12.24 को मु0अ0सं0 592/24 धारा 331(4),305 BNS पंजीकृत किया गया था। दिनांक 09.1.2025 को उ0नि0 सुधीर पाण्डेय व उ0नि0 मो0 शमशाद खान मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश आये अभियुक्त दिलीप राजभर उर्फ पत्थर पुत्र मकलू राजभर निवासी दिलौरी थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ को चोरी गये गहने व 1000 रूपयें नकदी के साथ गन्धुवई कोल्ड स्टोर के पास से समय 07.08 बजे सुबह पुलिस हिरासत में लिया गया तथा अभियुक्त के पास से चोरी के माल व रूपये की बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की जाती है।