अतरौलिया, आजमगढ़। दिनांक 17.09.2024 को वादी मुकदमा रविन्द्र यादव पुत्र रामदास यादव निवासी सिकहुला डिबनिया थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ लिखित सूचना दिये कि जमीनी विवाद को लेकर विपक्षीगण 1. श्याम लाल 2. देवलाल 3. अच्छेलाल विश्वकर्मा पुत्रगण रामअवध विश्वकर्मा 4. नागेन्द्र विश्वकर्मा पुत्र सन्तू विश्वकर्मा 5.रवि विश्वकर्मा पुत्र अच्छेलाल विश्वकर्मा 6. रचित विश्वकर्मा पुत्र देवलाल विश्वकर्मा 7.बंटी विश्वकर्मा पुत्र श्यामलाल विश्वकर्मा समस्त निवासीगण सिकहुला डिबनिया थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ द्वारा वादी के भाई देवानन्द व पुत्र धीरज यादव को एक राय होकर गाली गलौज देते हुये लाठी डंडे, कुल्हाड़ी से मार कर गंभीर चोट पहुंचाने के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 13/25 धारा 115(2)/352/351(2)/109/3(5) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया है जिसकी विवेचना उ0नि0 रमेश सिंह द्वारा सम्पादित किया गया। दिनांक 18.01.25 को उ0नि0 रमेश सिंह व उ0नि0 राजेन्द्र कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त 1.देवलाल विश्वकर्मा पुत्र रामअवध विश्वकर्मा उम्र 52 वर्ष 2.नागेन्द्र विश्वकर्मा पुत्र सन्तू विश्वकर्मा उम्र 38 वर्ष व 1 नफर बाल आपचारी उम्र 16 वर्ष नि0गण सिकहुला थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ को उनके घर से कारण गिरफ्तारी बताकर समय करीब 12.22 बजे पकड़ा गया है । घटनास्थल पर घटना में प्रयुक्त एक कुल्हाडी व दो डंडा बरामद किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तों को