शिवांश, ब्यूरो चीफ, देवल ।गाजीपुर।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना दिलदारनगर पुलिस द्वारा आज दिनांंक 15.01.2025 को फौ0मु0 170321/2010 धारा 379,411 भादवि थाना दिलदारनगर गाजीपुर राज्य मान सिंह मुसहर तारीख पेशी 29.01.25 में माननीय न्यायालय सिविल जज जू0डि0 न्यायिक मजिस्ट्रेट कक्ष संख्या 03 गाजीपुर द्वारा निर्गत गिरफ्तारी वारन्ट के अनुपालन में गिरफ्तारी वारन्ट से सम्बन्धित वारण्टी मान सिंह मुसहर पुत्र लालमुनी मुसहर निवासी पचोखर थाना दिलदारनगर गाजीपुर को उसके घर से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।