निजामाबाद, आजमगढ़। दिनांक 15.01.25 को वादिनी/पीड़िता द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि अभियुक्त दीपक पुत्र सन्तलाल निवासी मलहज थाना शाहगंज जिला जौनपुर द्वारा वर्ष 2017 से शादी का झांसा देकर वादिनी के साथ दुष्कर्म किया गया और अब अभियुक्त ने शादी दूसरी जगह तय कर लिया है। वादिनी द्वारा जब अभियुक्त से बात करने का प्रयास किया गया तो अभियुक्त के परिवार पीड़िता/वादिनी व उसकी मां को गाली व जान से मारने की धमकी देने लगे। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 13/2025 धारा 376,504,506 IPC बनाम 1.दीपक पुत्र संतलाल 2.संतलाल 3.इन्द्रावती पत्नी संतलाल 4.संगीता निवासीगण मलहज थाना शाहगंज जनपद जौनपुर पंजीकृत किया गया। दिनांक 22.01.2025 को उ0नि0 चन्द्रजीत यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त दीपक पुत्र संतलाल निवासी मलहज थाना शाहगंज जिला जौनपुर उम्र 27 वर्ष को खपडा गाँव चौराहे के पास से समय करीब 9.30 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।