बरदह, आजमगढ़ । दिनांक 26.01.25 को वादी द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि वादी की नाबालिक पुत्री जो शौच के लिये बाहर गयी थी को अभियुक्तो 01. हैप्पी पुत्र रामचेत, 02. सुरेन्द्र पुत्र रामचेत 03. सतीष पुत्र अज्ञात समस्त निवासीगण ग्राम कयार थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर द्वारा बलपूर्वक असलहे के दम पर वादी की पुत्री के साथ जबरदस्ती किया गया। उक्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 23/25 धारा 70(2),127(2),351(2),137(2) बीएनएस व 4(2) पाक्सो एक्ट बनाम अभियुक्त उपरोक्त आदि 03 नफर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
दिनांक 29.01.2025 को नि0अ0 हीरामणि यादव मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त हैपी पुत्र रामचेत निवासी ग्राम कयार थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर को कमालपुर नहर पट्टी से समय करीब 11.45 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।