शिवांश,देवल, ब्यूरो, गाजीपुर उपायुक्त/कार्यालयाध्यक्ष, राज्य कर, जयसेन ने बताया है कि अपर आयुक्त ग्रेड-1 राज्य कर वाराणसी जोन-प्रथम वाराणसी की अध्यक्षता में दिनांक 08.01.2025 को दिन बुधवार समय अपराह्न 02.00 बजे स्थान रायल पैलेस बंशीबाजार गाजीपुर में जी0एस0टी0 पंजीयन विषयक एक मेगा सेमिनार का आयोजन किया गया है। उन्होने सभी सम्बन्धित महानुभावों से अनुरोध किया है कि अपने संघ से संबंधित अन्य पदाधिकारियों व व्यापारी बन्धुओं के साथ उक्त मेगा सेमिनार में निर्धारित समय व स्थान पर प्रतिभाग करने का कष्ट करें।