मऊ। जनपद मऊ में शहरी स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने के लिए एक नई पहल के तहत चयनित 97 शहरी आशा कार्यकत्रियों के प्रशिक्षण का दूसरा बैच आयोजित किया जा रहा है। इस बैच में 32 आशाओं को 8 दिवसीय प्रशिक्षण, 23 से 30 दिसंबर 2024 तक, जिला चिकित्सालय मऊ में दिया जा रहा है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.राहुल सिंह ने बताया कि जब इन सभी आशाओं का प्रशिक्षण पूरा हो जाएगा,तो यह शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को हर व्यक्ति तक आसानी से पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।प्रशिक्षण की मुख्य विशेषताएं रही जिसमें
प्रशिक्षण के पहले तीन दिनों में आशाओं को उनकी मुख्य भूमिका और कार्यों के बारे में जानकारी दी गई।इसके अलावा,निम्नलिखित विषयों पर विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया:आशा डायरी का उपयोग और नेतृत्व कौशल,संचार कौशल में सुधार, संचारी एवं गैर-संचारी रोगों की पहचान एवं रोकथाम,टीबी और कुष्ठ रोग की जानकारी,परिवार नियोजन की आवश्यकता और साधन,प्रसव के पश्चात परिवार नियोजन के उपाय,प्रशिक्षण में शामिल विशेषज्ञ रहे।पीएसआई-इंडिया संस्था के प्रतिनिधि केवल सिंह सिसौदिया ने बताया कि इस प्रशिक्षण से न केवल शहरी स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करेगा,बल्कि समुदायों को बेहतर स्वास्थ्य और कल्याण की ओर ले जाने में भी मददगार साबित होगा।इस प्रशिक्षण में विभिन्न विशेषज्ञों ने अपनी भूमिका निभाई,जिनमें अपर सहायक शोध अधिकारी सुनील सिंह,स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी यूसुफ शाह,एमपीडब्ल्यू सतीश सिंह शामिल हैं।