इस्कॉन संस्था के गवर्निंग बॉडी कमिश्नर गौरांग दास ने शनिवार को बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा पर चिंता जताई।
उन्होंने कहा, 'इस्कॉन बांग्लादेश के ताजा हालात को लेकर चिंतित है। हम सभी हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए परेशान हैं। बांग्लादेश की सरकार और सभी अधिकारियों ने हमारी गुजारिश है कि सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। हमारे सभी मंदिरों, देव प्रतिमाओं और भक्तों की सुरक्षा की जाए।'
गौरांग दास ने बांग्लादेश की सरकार से सभी धर्मों का पालन करने का अधिकार सुनिश्चित करने की अपील की है। उन्होंने कहा, 'हमारी बांग्लादेश सरकार से अपील है कि सभी अल्पसंख्यक चाहें वह हिंदू हों, बौद्ध या ईसाई, उन्हें अपने धर्मस्थलों पर पूजा का अधिकार मिलना चाहिए।'