भाजपा सांसदों को कथित रूप से धक्का देकर गिराने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब अलवर से लोकसभा सांसद और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने एक वीडियो शेयर कर राहुल गांधी पर निशाना साधा है।
देखकर लौट गए राहुल गांधी
इस वीडियो में देखा जा सकता कि घायल भाजपा सांसद को घेरकर उनके सहयोगी खड़े हैं। तभी राहुल गांधी वहां आते है। वह घायल प्रताप सारंगी को देखते हैं और फिर वहां से चले जाते हैं। इस दौरान निशिकांत दुबे चिल्लाकर कहते हैं कि 'आपको शर्म नहीं आती। गुंडागर्दी करते हो, बूढ़े को गिरा दिया।
भूपेंद्र यादव ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'गांधी परिवार का अहंकार देखिए। बुजुर्ग भाजपा सांसद प्रताप सारंगी को घायल करने के लिए माफी मांगने की बजाय राहुल गांधी आरोप लगाकर चले गए। मोहब्बत की दुकान के लिए काफी है। कांग्रेस लोकतंत्र के लिए कलंक बनी हुई है।'