देवल संवादाता, आजमगढ़। सरायमीर। क्षेत्र के राजापुर सिकरौर के ओहदारीपुर बस्ती में लटक रहा हाइटेंशन तार दुघर्टना को दावत दे रहा है। बस्ती से गुजरने वाले लोगों में हमेशा किसी बड़ी दुघर्टना होने की अशांका बनी रहती है। इसे लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों द्वारा अवगत भी कराया गया है। इसके बावजूद विभाग लापरवाह बना हुआ है।