देवल संवाददाता, गोरखपुर ।14 दिसंबर को बेचन निषाद ने चिलुआताल थानाक्षेत्र के इलाके के दहला गांव में बड़े भाई ने शुक्रवार रात 11:30 बजे दो छोटे भाइयों के कमरों में ताला बंद कर थिनर (तारपीन का तेल) डालकर आग लगा दिया था। इनमें से एक झुलसी नवविवाहिता माला की रविवार को मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई थी। चिलुआताल थाना इलाके के दहला गांव में बड़े भाई बेचन ने बीते शुक्रवार को अपने भाइयों बृजेश निषाद (32), पत्नी मधु (28), बच्ची रिद्धिमा (03), अरविंद निषाद (30) और उनकी पत्नी माला (25) को कमरे में बंद कर लगा दी थी आग दिया था।
परिजन और आस-पास के लोगों ने पुलिस की मदद से सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था, जहां इनका इलाज चल रहा था। झुलसे एक छोटे भाई अरविंद से माला की शादी घटना के सिर्फ 10 दिन पहले, चार दिसंबर को हुई थी।
रविवार को इनमें से झुलसी नवविवाहिता माला की मौत हो गई।