कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
अंबेडकर नगर जिले के भीटी विकासखंड अंतर्गत बसोहरी गांव में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बनवाने के लिए आई धनराशि को स्वयं के मद में खर्च कर दिए धरातल पर शौचालय का निर्माण न होने से खुले में शौच कर फैला रहे गंदगी।
बता दें कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत योजना के तहत लोगों को 2015 और 2016 में प्रत्येक परिवार को शौचालय की धनराशि आवंटित की गई थी। ज्यादातर लोगों ने इसका लाभ उठाया तो कुछ लोगों ने खंड विकास अधिकारी भीटी वसोहरी, ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान की मिली भगत से बसोहरी गांव के हीरालाल दुबे पुत्र स्वर्गीय राम पॉल दुबे सहित दर्जनों परिवारों ने शौचालय की धनराशि तो ली लेकिन धरातल पर शौचालय का नामोनिशान नहीं है। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत कई बार खंड विकास अधिकारी भीटी से किया लेकिन मिली भगत की वजह से संबंधित के खिलाफ ना तो शौचालय बनवाने की जरूरत की और ना ही कोई विधिक करवाई। संबंधित लोगों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई न होना खंड विकास अधिकारी भीटी के ऊपर बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है।
जब इस विषय में खंड विकास अधिकारी भीटी से बात कर इस विषय में जानकारी करने पर उन्होंने बताया कि आईजीआरएस पड़ी है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी प्रकरण पुराना है जांच ही की जा सकती है।