देवल संवादाता,मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सौभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जनपद में निवेश प्रस्तावों तथा उनके धरातल पर लाने के संबंध में उद्योग मित्र ने बताया कि 53 प्रस्ताव से लगभग 1084 करोड़ के निवेश प्रस्ताव धरातल पर आ चुके हैं तथा 17 प्रस्तावों का कमर्शियल प्रोडक्शन भी शुरू हो चुका है। जिलाधिकारी ने उद्योग मित्र को बड़ी धनराशि के निवेश हेतु विशेष प्रयास करने तथा लोगों को जनपद में निवेश हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान पूर्व के वित्तीय वर्षों का अभी तक सब्सिडी प्राप्त न होने पर उन्होंने उपायुक्त उद्योग को इस संबंध में पत्राचार कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। एक जनपद एक उत्पाद विद पोषण मार्जिन मनी योजना के तहत 27 आवेदन पत्र विभिन्न बैंकों में प्रेषित हुए हैं जिनमें 16 आवेदन पत्रों पर स्वीकृति तथा 18 आवेदन पत्रों में ऋण वितरण की कार्रवाई विभिन्न बैंकों द्वारा की गई। जिलाधिकारी ने लीड बैंक मैनेजर को समस्त आवेदन पत्रों में ऋण वितरण की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। इसी प्रकार विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य 775 लाभार्थियों की ट्रेनिंग पूर्ण होने पर उन्होंने टूल किट्स प्राप्त होने पर तत्काल वितरण की कार्रवाई पूर्ण करने के निर्देश दिए। कारखाना अधिनियम 1948 के तहत जनपद के औद्योगिक प्रतिष्ठानों के पंजीकरण की समीक्षा के दौरान उन्होंने सहायक श्रम आयुक्त को इसमें तेजी लाते हुए पंजीकरण में वृद्धि के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना की प्रगति की समीक्षा के दौरान उन्होंने इनका प्रचार प्रसार करने तथा इस योजना में जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लेने को कहा।विकासखंड परदहा एवं कोपागंज से सत्यापन अभी तक प्राप्त न होने पर उन्होंने यथाशीघ्र सत्यापन कराकर प्रेषित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जिन विकास खण्डों का सत्यापन कार्य पूर्ण हो चुका है उन्हें जनपद स्तर पर अग्रसारित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश उपायुक्त उद्योग को दिए। औद्योगिक क्षेत्र सहादतपुरा में पार्क निर्माण के संबंध में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद ने बताया कि नगर पालिका द्वारा आगणन तैयार कर प्रस्ताव प्रेषित किया जा चुका है। धनराशि प्राप्ति उपरांत पार्क को विकसित करने की कार्रवाई की जाएगी। बी 9 औद्योगिक क्षेत्र के ऊपर से बिजली विभाग के 33000 वोल्ट के पोल के शिफ्ट ना होने पर उन्होंने यूपी सीडा को विद्युत विभाग को यथाशीघ्र धन उपलब्ध कराने तथा किसी प्रकार की समस्या होने पर अवगत कराने के निर्देश दिए।औद्योगिक क्षेत्र सहादतपुरा के परिसर में जल सप्लाई की नई पाइप लगाने हेतु उन्होंने रिमाइंडर भेजने को कहा तथा औद्योगिक क्षेत्र ताजपुर में नालों की सफाई हेतु उन्होंने यूपी सीडा को तत्काल इस पर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। निवेश मित्र पोर्टल पर विभिन्न विभागों के प्राप्त आवेदन पत्र तथा उनके निस्तारण की स्थिति की समीक्षा के दौरान निर्धारित समय सीमा को उपरांत भी यूपी सीडा का एक आवेदन लंबित पाए जाने पर उन्होंने यूपी सीडा के जनपद प्रतिनिधि को तत्काल निस्तारित करने को कहा। बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग राजेश रोमन, अधिशासी अभियंता विद्युत,यूपी सीडा के जनपद प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित रहे।