देवल संवादाता,मऊ। प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई ने बताया कि आज राजकीय आई०टी०आई० सहादतपुरा मऊ में अप्रेटिंसशिप रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न कम्पनी लेन्सकार्ट सोल्युशन प्रा०लि०,एन०वी०टी० टेक्नोलाजी लि०,अरिहंत स्पिनिगं मिल्स मलेरकोटला पंजाब,हिंडालको प्रा०लि० रेनुकोट सोनभद्र द्वारा प्रतिभाग किया गया। अप्रेटिंसशिप रोजगार मेले आई०टी०आई० पास 352 लाभार्थियो द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें 228 लाभार्थियों का चयन कर रोजगार से जोडा गया। प्रधानाचार्य अरूण कुमार यादव द्वारा बताया गया कि अधिक से अधिक लाभार्थियों को रोजगार से जोडने हेतु प्रत्येक माह रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।जिससे अधिक से अधिक लाभार्थियों को रोजगार से जोडा जा सकें। आयोजित रोजगार मेले में सुबाष सिंह यादव,अजय आर्या,कार्यदेशक योगेन्द्र यादव,रोजगार प्रभारी शारदानन्द्र राय,राजेश कुमार सिंह,कुशाग्र सिंह कुशवाहा, जितेन्द्र कुमार विश्वकर्मा,राम प्रताप मल्ल हवीबुर्र,रहमान सतीश चन्द्र चन्द्र प्रकाश रमेश यादव,गंगेश्वर वर्मा सतेन्द्र प्राताप सिंह विनोद पाण्डेय,अभिषेक शर्मा आदित्य पाण्डेय सरीता एवं अन्य लोग उपस्थित थे।