अफगानिस्तान के बाएं हाथ के बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल ने अपना पहला वनडे शतक जड़ा है। अटल ने गुरुवार, 19 दिसंबर को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दूसरे वनडे मैच में यह उपलब्धि हासिल की। पिछले महीने, अटल को सऊदी अरब के जेद्दा में हुई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था।
अटल का बेस प्राइस 75 लाख रुपये था, लेकिन मेगा नीलामी में वह अनसोल्ड रहे थे। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला वनडे शतक जड़ने के लिए 125 गेंद ली। 23 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 128 गेंद पर आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से 104 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत अफगानिस्तान ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 286 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।
पहले विकेट के लिए जोड़े 191 रन
जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिलने के बाद अटल ने अब्दुल मलिक के साथ मिलकर 35 ओवर में 191 रन जोड़े। न्यूमैन न्यामहुरी ने 84 के निजी स्कोर पर अब्दुल मलिक को पवेलियन की राह दिखाई। हालांकि, दूसरे छोर से अटल ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए रहे और 43वें ओवर में न्यामहुरी के तीसरे शिकार बने।