देवव संवाददाता। दिनांक 19.12.2024 को रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद आजमगढ़ क्षेत्र की आजमगढ़ शाखा, डा अम्बेडकर शाखा, प्रशासनिक शाखा, क्षेत्रीय कार्यशाला शाखा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बस स्टेशन आजमगढ़ पर प्रांतीय महामंत्री के निर्देश पर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम संचालित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री वेद प्रकाश पाण्डेय,-शाखा अध्यक्ष क्षेत्रीय कार्यशाला आजमगढ़ एवं श्री परमात्मा प्रजापति, श्री धीरेन्द्र सिंह, श्री सुमंत कुमार द्वारा की गई।
परिषद पदाधिकारियों ने बताया कि यदि कर्मचारी की मांग पूरी नहीं होती है तो 07.01.2025 को विशाल धरना प्रदर्शन कार्यक्रम किया जायेगा और फिर भी मांगे पूरी नहीं हुई तो केंद्रीय प्रबंध समिति के निर्देश पर आगामी आंदोलन को सफल बनाने हेतु हर संभव प्रयास किया जायेगा। कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर सिंह एवं क्षेत्रीय मंत्री श्री पी एन सिंह , श्री गिरीजेश त्रिपाठी,श्री द्वारिका नाथ पांडेय, श्री दिनेश यादव, श्री राजेश कुमार, श्री उमाशंकर यादव, श्री रमाशंकर यादव, श्री के एम सोनकर, श्री अतुल पाठक, श्री सत्यानंद पांडेय, श्री शेर बहादुर यादव, श्री अवधेश सिंह, श्री अमित राय, श्री आशीष शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।
धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की प्रमुख मांगे निम्नलिखित रहीं ----
1-राजकीय मार्ग पर निजी बसों के संगठीत अवैध व अनाधिकृत संचालन..
2-निगम की बहुमूल्य संपत्तियों व इसके कारोबार को निजी हाथों में सौंपने,
3- मृतक आश्रितों को नियुक्ति प्रदान न करने,
4- गंभीर वेतन विसंगति को दूर न करने
5- 19 कार्यशाला को निजी हाथों में सौंपने,
6- कार्यालय अधीक्षक संवर्ग, भंडार अधीक्षक, प्रधान कोषाध्यक्ष आदि पदों से सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पद पर पदोन्नति न करने
7- संविदा परिचालको व अन्य पदों की भर्ती आउट सोर्सिंग के माध्यम से करने सहित संविदा चालकों परिचालकों, वाह्य स्रोत तकनीकी कर्मचारी के मानदेय में वृद्धि न होने सहित अन्य मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन किया।
शाखाओं के अध्यक्ष एवं मंत्री ने माननीय मुख्यमंत्री एवं प्रबंध निदेशक को सभा में पारित प्रस्ताव को क्षेत्रीय प्रबंधक एवं जिला अधिकारी महोदय के माध्यम से भेजा।