भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच गाबा में खेला जा रहा है। मुकाबले के चौथे दिन का खेल अब समाप्त हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे।
जवाब में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने पहली पारी में 9 विकेट खोकर 252 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम अभी 193 रन पीछे है। आखिरी दिन मैच का नतीजा कुछ भी हो सकता है। भारतीय टीम की कोशिश जहां मैच को ड्रॉ कराने पर होगी वहीं कंगारू टीम की नजर जीत पर होगी।
ऑस्ट्रेलिया टीम की जीत की संभावना कम
इस बीच ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी कोच डैनियल विटोरी ने स्वीकार किया कि ब्रिस्बेन के गाबा में तीसरे टेस्ट में जीत हासिल करने की उनकी टीम की संभावना कम है, क्योंकि भारत की ओर से आखिरी विकेट की निराशाजनक साझेदारी ने फॉलोऑन लागू करने की उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप के नाबाद 39 रन की पार्टनरशिप के चलते फॉलोऑन का खतरा टल गया। बुमराह 27 गेंदों पर 10 रन और आकाशदीप 31 गेंदों पर 27 रन बनाकर नाबाद हैं।