असम पुलिस ने 18 दिसंबर को असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के राजभवन चलो विरोध प्रदर्शन के दौरान उत्पन्न कानून-व्यवस्था की स्थिति के संबंध में स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है। इसकी जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी।
गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त दिगंता बराह ने कहा, गुवाहाटी सिटी पुलिस ने 18 दिसंबर को असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के राजभवन चलो के दौरान उत्पन्न हुई कानून व्यवस्था की स्थिति के संबंध में स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है।
कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जम्मू, चंडीगढ़, गुवाहाटी और पटना में राजभवनों तक मार्च सहित देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया। गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बीआर अंबेडकर के बारे में की गई टिप्पणी, मणिपुर में चल रहे संकट, अडानी विवाद पर कथित निष्क्रियता और जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।