सिधारी, आजमगढ़। दिनांक 26.11.2024 को उ0नि0 राजबिहारी सिंह मय हमराह उ0नि0 नितिश सिंह मय आरक्षी नन्दलाल कुमार का0 सद्दाम हुसैन की संयुक्त टीम द्वारा जमालपुर कालोनी पुलिया के पास से समय करीब सुबह 04.10 बजे अभियुक्त आशुतोष चौबे पुत्र भैरो प्रसाद चौबे निवासी मुहल्ला चौबाना थाना सिधारी उम्र 25 वर्ष आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से पूर्व में थाना सिधारी पर पंजीकृत हुए मुकदमें से सम्बन्धि एक बोरी में तार एल्युमिनियम एव केबल तार व दो पारदर्सी डिब्बे में 1900/- रुपया व दो अदद बैटरी बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त आशुतोष द्वारा बताया गया कि साहब मे नशा करने का आदी हुं भिन्न भिन्न स्थानो से चोटी मोटी चोरी करके नशा का खर्च निकालता हूं ।