दैनिक देवल ,गुरमा सोनभन्द्र । चोपन थाना गुरमा पुलिस चौकी के अन्तर्गत मारकुंडी पुरानी घाटी पाईप लोड ट्रक घाटी तीसरे मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार चालक गम्भीर रुप से घायल हो गया ।मौके पहुंची गुरमा पुलिस चौकी प्रभारी अपने दलबल के साथ घंटों कड़ी मशक्कत रेस्क्यू कर चालक को बाहर निकल कर इलाज हेतु एम्बुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार टेलर ट्रक चालक पाईप लोड कर मथुरा से सिंगरौली जा रही थी कि इसी दौरान रविवार सुबह 6 बजे के लगभग मारकुंडी पुरानी घाटी के तीसरे मोड़ उतरते समय अनियंत्रित हो कर पलट गई। संयोग अच्छा था कि ट्रक घाटी के नीचे नहीं गई। जिसकी जानकारी गुरमा पुलिस चौकी को होने पर पहुंची पुलिस घंटों कड़ी मशक्कत रेस्क्यू कर घायल चालक रामनरेश पुत्र मोती लाल निवासी क्षितपुर थाना देहात कोतवाली जनपद मिर्जापुर को केबिन से घायल अवस्था में निकाला गया। जिसे सरकारी एम्बुलेंस व्दारा जिला अस्पताल भेज दिया गया।
घटना स्थल पर मौके से चौकी प्रभारी रमेशचंद्र व्दिवेदी, हेडकांस्टेबल सत्यम इत्यादी लोग उपस्थित थे।