देवल संवाददाता। लालगंज (आजमगढ़) स्थानीय नगर पंचायत कटघर लालगंज के संस्कार मैरिज हॉल में भारतीय जनता पार्टी मंडल लालगंज संगठन चुनाव में मंडल अध्यक्ष पद एवं जिला प्रतिनिधि के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मण्डल चुनाव अधिकारी क्षेत्रीय संयोजक श्रम प्रकोष्ठ रमाकांत मिश्रा एवं मण्डल अध्यक्ष रजनीकांत त्रिपाठी की उपस्थिति में नामांकन किया मंडल अध्यक्ष पद व जिला प्रतिनिधि के लिए नामांकन में क्रमश
आनंद राय, अवनीश राय बंटी, अरुण सिंह ,योगेश सिंह, संतोष राय, रजनीश जायसवाल, आदर्श राय, विशाल राय,सहादुर सोनकर, अवनीश राय रिंकू, संतोष तिवारी, शिवसागर बरनवाल, कृष्ण कुमार मोदनवाल ने अपना नामांकन पत्र चुनाव अधिकारी रमाकांत मिश्रा को दिया मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा भाजपा का संगठन पर्व नित निरंतर चलने वाली परक्रिया है जो कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारीयो को निर्वहन करने के लिए अवसर प्रदान करती है l
साथ ही पार्टी के नवनियुक्त बूथ अध्यक्षों को मण्डल अध्यक्ष ने फटका पहना कर एवं प्रमाण पत्र भेंट कर स्वागत भी किया l इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रामनयन सिंह, अशोक राय,श्रीकांत सिंह, उमाशंकर मिश्रा, अनिल चौहान, परवेश राय, वीरेंद्र राय, शिव राम प्रजापति,तेजबहदुर यादव, सोमारू यादव सहित इत्यादि कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे l
