कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
विकास खण्ड जहांगीरगंज अंतर्गत राजकीय पशु चिकित्सालय तेंदुआई कला द्वारा ग्राम पंचायत लालमनपुर में पंडित दीन दयाल उपाध्याय अरोग्य पशु मेले का आयोजन किया गया जिसमें लगभग पांच सौ पशुओं का इलाज एवं दवा वितरण किया गया। मालूम हो राजकीय पशु चिकित्सालय तेंदुआई कला के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रवींद्र कुमार चक्रवर्ती की उपस्थित मे पशु पालकों को पशुओं में होने वाली बीमारियों एवं उनसे बचाव के उपाय के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। पशु पालकों को समय समय पर लगने वाले टीको से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रवींद्र कुमार चक्रवर्ती ने पशु पालकों से टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया। पशु अरोग्य मेले का शुभारंभ गो माता के पूजन कर तिलक रोली लगाकर किया गया इस दौरान भाजपा नेता प्रकाशचंद्र शुक्ला व कृष्णभगवान मिश्रा ग्राम प्रधान डा प्रहलाद निषाद मौजूद रहे। इस दौरान मेले में भारी संख्या में पशु पालकों के साथ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीनिवास यादव, डा सुधीर कुमार राणा, 1962एंबुलेंस के डा दिलीप कुमार यादव,पशुधन प्रसार अधिकारी मनोज कुमार, रंजीत सिंह बघेल, श्रीमती रचना सचान, फार्मासिस्ट गुलाबचंद्र सोनी, एवं ईश्वरदात्त चौबे, सन्तोष यादव, राज सोनी, विवेक पाल, चन्द्रप्रताप सिंह, वाहन चालक बैजनाथ सिंह आदि लोग मौजूद रहे। पवनकुमार उपाध्याय