कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सुशासन सप्ताह के तहत जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सुशासन सप्ताह 2024 (दिनांक 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक) के तहत "प्रशासन गांव की ओर" के उद्देश्यों के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की गई तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रेरणादाई नेतृत्व में जनपद के विभिन्न ग्रामों में भ्रमण के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण तथा अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति/परिवारों तक केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के पहुंच को और भी सुचारू एवं सुगम बनाए जाने हेतु सभी अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारी सप्ताह में कम से कम तीन दिन गांव का भ्रमण करें एवं ग्राउंड जीरो पर जाकर लोगों की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निराकरण करें तथा प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से अच्छादित करें। इससे सरकार वह जनता के बीच पारदर्शिता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी, माननीय मुख्यमंत्री जी के मंशानुसार आम आदमी की खुशहाली के लिए हासिये पर खड़े व्यक्तियों को योजनाओं से जोड़ा जाए उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाए तभी सुशासन की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि समस्त अधिकारी "प्रशासन गांव की ओर" अभियान में तकनीकी का प्रयोग करते हुए और बेहतर परिणाम दे सकते हैं। अपर जिलाधिकारी ने सुव्यवस्थित एवं शासकीय व्यवस्था के विभिन्न आयामों एवं उनके सदुपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने आईजीआरएस एवं जनता दर्शन में प्राप्त जन शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने की जानकारी प्रदान की। इसी के साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत किए जा रहे बेहतर कार्यों, जिला मिशन मैनेजर एनआरएलएम द्वारा जनपद में स्वयं सहायता समूह की वीडियो द्वारा किए जा रहे स्वरोजगार एवं उनसे होने वाले आए के संबंध में बनाई गई पीपीटी के माध्यम से प्रेजेंटेशन किया गया। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी/जिला पर्यटन अधिकारी द्वारा जनपद के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर पर्यटन सुविधाओं के विकास को बढ़ावा देने हेतु किए जा रहे कार्यों एवं जल संरक्षण/पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु और जनपद के इकोनॉमी को बढ़ाने हेतु दरवन झील के पर्यटन विकास के संबंध में पीपीटी के माध्यम से प्रेजेंटेशन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी आदि सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।