देवल संवाददाता, लखनऊ।राजधानी लखनऊ में रविवार को डाला ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मनोज की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली।
हादसा बीकेटी थाना क्षेत्र के संसारपुर गांव के चौराहे पर हुआ। आक्रोशित लोगों ने चौराहे पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस से धक्कामुक्की भी की। काफी देर बाद पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा