आमिर, देवल ब्यूरो ।खेतासराय, जौनपुर। जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में वार्ड संख्या 8 के प्रत्याशियों की पुनर्मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। शुक्रवार को सोंधी ब्लाक सभागार में पुनर्मतगणना होगी। गुरुवार को एसडीएम राजेश चौरसिया और क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। वर्ष 2021 के जिला पंचायत चुनाव में वार्ड संख्या आठ से 13 प्रत्याशी चुनाव लड़े थे। तत्कालीन मतगणना में शोले राजभर निर्वाचित घोषित हुए। मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए पाराकमाल गांव निवासी प्रत्याशी मौलाना मतिउद्दीन ने न्यायालय में याचिका दाखिल किया था। इस मामले में अपर जिला जज चतुर्थ न्यायालय से निष्पक्ष और पारदर्शिता पूर्ण तरीके से पुनः न्याय पंचायत पाराकमाल के 25 बूथों की मतगणना का आदेश पारित किया।
बीडीओ शाहगंज जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश के अनुपालन में शुक्रवार की सुबह आठ बजे पुनर्मतगणना शुरू होगी। मतगणना के लिए पांच मतगणना टेबल लगाए गए हैं। प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक गणना पर्यवेक्षक, तीन गणना सहायक रहेंगे। मतगणना स्थल के अंदर जाने वाले उन्हीं लोगों को अनुमति रहेगी जिनका पास होगा। किसी अन्य को ब्लाक कार्यालय के मुख्य द्वार के अंदर प्रवेश करना वर्जित रहेगा। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।