संतोष, देवल संवाददाता। बूढ़नपुर आज़मगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ब्यूहरा गाँव में दबंगई और पुलिस की निष्क्रियता ने ग्रामीणों को मुश्किल में डाल दिया है। गाँव के निवासी सूबेदार पाल ने बताया कि पिछले 50 वर्षों से गाँव के लोगों के लिए आने-जाने का जो मुख्य रास्ता था, उसे गाँव के कुछ दबंग व्यक्तियों, जिनमें किशोर यादव भी शामिल हैं, ने अवरुद्ध कर दिया है।सूबेदार पाल के अनुसार, इस विवादित रास्ते का मामला दीवानी न्यायालय में विचाराधीन है। जब दबंगों द्वारा रास्ता रोका गया, तो उन्होंने कप्तानगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शुरुआती कार्रवाई करते हुए दबंगों को ऐसा न करने की हिदायत दी थी। लेकिन इसके बावजूद दबंगों ने अपनी ताकत और गुंडई के बल पर रास्ता बंद कर दिया।पीड़ित ने दुबारा पुलिस से मदद मांगी, लेकिन इस बार पुलिस ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की निष्क्रियता और दबंगों से मिलीभगत के कारण यह समस्या और गहरी हो गई है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए मांग की है कि रास्ते को फिर से खोलने और दबंगों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।