भारतीय टीम के लिए अभी तक का ऑस्ट्रेलिया दौरा मिला-जुला रहा है। पहले टेस्ट मैच में हार के बाद भारत को हार मिली। तीसरे मैच को टीम इंडिया ने किसी तरह लड़ते हुए ड्रॉ कराया। अब सभी की नजरें 26 दिसंबर से ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू हो रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच पर हैं। इस मैच में टीम इंडिया के लिए जीत बहुत जरूरी है। अगर इस मैच में भारत को जीत नहीं मिली तो उसे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई करने में परेशानी होगी।
भारत इस मैच में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगा और ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा, हेड कोच गौतम गंभीर अपनी बेस्ट प्लेइंग-11 लेकर उतरना चाहेंगे। दोनों टीम में ऐसे खिलाड़ी चाहेंगे जो रन बना सकें और टीम की जीत में अहम रोल निभा सकें।