रौनापार, आजमगढ़ । दिनांक 24.12.2024 को वादी द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि दिनांक 23.12.2024 की रात समय करीब 10.30 बजे अभियुक्तों 01. फिरोज अहमद पुत्र मु0 शोएब निवासी चाँदपट्टी मेहरा थाना रौनापार आजमगढ़ 02. मो0 अरमान पुत्र नसरूद्दीन निवासी चाँदपट्टी मेहरा थाना रौनापार आजमगढ़ 03.अब्दुल रब पुत्र रेयाज अहमद निवासी चाँदपट्टी मेहरा थाना रौनापार आजमगढ़ 04. मंगर पुत्र खालिद निवासी चाँदपट्टी मेहरा थाना रौनापार आजमगढ़ 05.अम्मार शेख पुत्र फिरोज अहमद निवासी चाँदपट्टी मेहरा थाना रौनापार आजमगढ़ 06. फहद पुत्र अज्ञात निवासी करमैनी थाना बिलरियागंज आजमगढ़ द्वारा आहट पाकर वादी के घर के सामने वाले खेत में नीलगाय को पटककर क्रूरता पूर्वक गला काट रहे थे वादी की आवाज सुनकर सभी लोग वादी को इस बात की सूचना किसी को दिये जाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए वहाँ से भाग गये। लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 478/24 धारा 325,351(2) बी.एऩ.एस व 51 वन जीव सरक्षण अधि0, 11 पशु क्रुरता अधि0 बनाम अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। दिनांक 25.12.2024 को व0उ0नि0 मधुसूदन चौरसिया मय हमराह द्वारा अभियुक्त फिरोज अहमद पुत्र मो0 शोएब साकिन चाँदपट्टी थाना रौनापार आजमगढ़ को कोईराना मोड़ चांदपट्टी से समय करीब 05.15 बजे एक अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 479/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में वांछित एक अन्य अभियुक्त मो0 अरमान पुत्र नसरूद्दीन साकिन चाँदपट्टी मेहरा थाना रौनापार आजमगढ़ को उ0नि0 विवेक सिंह मय हमराह द्वारा जोकहरा पुल से टेकनपुर रोड पर 100 मीटर आगे से सुबह समय करीब 05.30 बजे एक अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 480/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।