शिवांश, ब्यूरो चीफ, देवल ।गाजीपुर।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 25.12.2024 को उ0नि0 अजय कुमार मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त पूर्वी लखनऊ द्वारा 25,000 रुपये पुरस्कार घोषित इनामिया अभियुक्त विपिन कुमार वर्मा पुत्र रुपचन्द वर्मा निवासी ग्राम पिपरपुरवा थाना सदरपुर जनपद सीतापुर उ0प्र0 उम्र करीब 23 वर्ष को मुखवीर खास की सूचना पर मदनपुरा मोड़ रे0स्टे0 जमानिया से गिरफ्तार किया गया जिसके पास से एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस 0.315 बोर अवैध व लखनऊ में बैंक से चोरी के 6830 रूपये बरामद किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही सम्बन्धित थाने द्वारा की जा रही हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–
1. विपिन कुमार वर्मा पुत्र रुपचन्द वर्मा निवासी ग्राम पिपरपुरवा थाना सदरपुर जनपद सीतापुर उ0प्र0 उम्र करीब 23 वर्ष ।
बरामदगी–
1. अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस 0.315 बोर अवैध व 6830 रूपये बरामद
आपराधिक इतिहास–
1. मु0अ0सं0 370/2024 धारा 317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जमानियाँ जनपद गजीपुर
2. मु0अ0सं0 593/2024 धारा 331(4)/305(E) थाना चिनहट जनपद लखनऊ
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम -
1. उ0नि0 अजय कुमार चौकी प्रभारी देवरिया मय हमराह थाना जमानिया जनपद गाजीपुर ।