दैनिक देवल, सोनभद्र। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन जनपद के स्वास्थ्य विभाग एवं संस्थान के उन्नत भारत अभियान व एनसीसी के सौजन्य से देर शाम तक सम्पन्न हुआ शिविर का उद्घाटन सुबह संस्थान के कुल सचिव डॉ.आमोद कुमार तिवारी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण,डॉ,देवेन्द्र कुमार त्रिपाठी, अधिष्ठाता अकादमिक डॉ, हिमांशु कटियार,उन्नत भारत अभियान के समन्वयक डॉ,हरीश चन्द्र उपाध्याय,सदस्य सचिव डॉ विकास तिवारी, एनसीसी प्रभारी डॉ. अभिनव के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। शिविर में 45 यूनिट रक्त संग्रह किया गया जिसमें प्राध्यापकों, छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की शिविर में रक्तदान करने वालों की भारी भीड को देखकर उपस्थित लोगो से अगले शिविर मे रक्तदान करने का आग्रह किया गया लोगों का उत्साह बता रहा था कि नेक काम के लिए सिर्फ पहल की जरूरत होती है l शिविर में डॉ.रवि प्रकाश त्रिपाठी, प्रशांत पांडे, आशीष रंजन मिश्रा, दीपक,रवि प्रताप सिंह,रामेश्वर वैश्य, फार्मासिस्ट उमाकांत द्विवेदी स्वास्थ्य विभाग से डॉ.धीरज व उनकी टीम व छात्र-छात्राओं का विशेष सहयोग रहा। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर गीतम सिंह तोमर ने इस तरह के सामाजिक आयोजन हेतु आयोजक मंडल के सभी सदस्यों की सराहना करते हुए छात्र-छात्राओं के उत्साहपूर्ण प्रदर्शन हेतु उन्हें बधाई दी।
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र में अयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में उमड़ा महादानियों का हुजूम
नवंबर 21, 2024
0
Tags