देवल संवाददाता,मऊ। घोसी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दादनपुर अहिरौली निवासी गुलाब चंद्र की पत्नी चंद्रमी देवी की बीमारी के चलते निधन हो जाने पर आर्थिक तंगी व परेशानियों के चलते पार्थिव शरीर को ठेले पर लादकर घर तक लाने की की खबर मीडिया में प्रचारित होने की सूचना मिलने पर सांसद घोसी राजीव राय ने प्रकरण का तुरंत संज्ञान लेकर अपने प्रतिनिधि मंडल को भेज कर पीड़ित परिजनों तक तत्काल आर्थिक सहयोग भिजवाया तथा अपने प्रतिनिधि मंडल द्वारा आवश्यकतानुसार अन्य सहयोग करने का भरोसा भी दिलाया।प्रतिनिधि मंडल के पहुंचने पर गुलाब चंद्र अपनी भावनाएं व्यक्त करने के दौरान फफक पड़े। उन्होंने बताया कि अब तक सिर्फ सांसद घोसी द्वारा ही सहयोग मिला है अन्य किसी जनप्रतिनिधि ने अब तक कोई सुध भी नहीं लिया है।वर्तमान समय में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता तथा घोसी सांसद राजीव राय संसद सत्र के चलते इस समय दिल्ली में हैं, किंतु तत्परता दिखाते हुए अपना प्रतिनिधिमंडल भेजा।सांसद घोसी ने वापस आने पर पीड़ित परिवार से मिलने का आश्वासन भी दिया।इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष शिव प्रताप यादव मुन्ना,संतोष राय मामा,सेक्टर अध्यक्ष अशोक यादव,अमरेंद्र बहादुर यादव,रामदयाल यादव आदि लोग मौजूद रहे।