देवल संवाददाता, मऊ। आम आदमी पार्टी मऊ के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष विक्रम जीत सिंह के नेतृत्व में जिला अधिकारी मऊ के नाम का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिए जिसमे जनपद मऊ के रेहड़ी-पटरी वाले दुकानदारों को सुव्यवस्थित करने हेतु मांग किए एवम ज़िला कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित दोनो महापुरुषों की प्रतिमा की सफाई किए।
जिलाध्यक्ष विक्रमजीत सिंह ने कहा कि जनपद मऊ में रेहड़ी-पटरी वाले दुकानदार जो मुख्यतः गरीब वर्ग से आते है वो किसी तरीके से अपने और अपने परिवार का जीविका चला रहे है लेकिन आए दिन प्रशासन द्वारा उनको जाम के नाम से या पटरी/नाली पर दुकान लगाने के नाम से हटाया जाता है जिससे उनके जीविका पर असर पड़ता है।पटरी या नाली के ऊपर दुकान लगाना गलत है लेकीन कार्यवाही सिर्फ कुछ पर हो रही है।इसमें ऐसा प्रतित हो रहा है कि जहां से धन मिल रहा है उस दुकान को छोड़ दिया जा रहा है एवम धन नही मिलने वाले दुकानों को हटा दिया जा रहा है।इस समय आम जनता में यह चर्चा का विषय बना हुवा है कि प्रशासन रेहड़ी पटरी वाले दुकानों के साथ अन्याय कर रही है।इसके लिए यह जरूरी है कि सभी रेहड़ी-पटरी दुकानदारों पर बिना भेद भाव के कार्यवाही हो एवम रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को उचित स्थान देकर उनके और उनके परिवार को जीवन के मुख्य धारा से जोड़ा जा सके जिससे उनकी जीविका सुचारू रूप से चल सके।आम आदमी पार्टी मऊ जिलाधिकारी मऊ से यह मांग करती हैं कि जनपद मऊ के रेहड़ी-पटरी वाले दुकानदारों को उचित स्थान देकर उनके और उनके परिवार की जीविका चलाने में मदद करे।
सह प्रभारी प्रदीप कुमार जी ने कहा है कि जनपद मऊ में हर महीने में एक दिन हम लोग महापुरुषों की साफ सफाई करेंगे और जहां भी गंदगी होगी उसके खिलाफ आवाज उठाएंगे।तन और मन दोनो गंदगी को साफ करना हम लोगों का लक्ष्य रहेगा। कार्यक्रम में ज़िला महासचिव एके सहाय, गुलशन सिन्हा,अभय यादव,मनोज कुमार,कृष्णमोहन सिंह,अवधेश मौर्या,महेंद्र यादव,जयराम यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।