दैनिक देवल, सोनभद्र। जनपद स्थित उप संभागीय परिवहन कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है। वाहन फिटनेस के नाम पर जहां अवैध वसूली की जा रही है वहीं अनफिट गाड़ियों को भी फिट बताया जा रहा है। उक्त मामले को लेकर कांग्रेस पदाधिकारी ने आंदोलन की चेतावनी दी है। कहा कि आरटीओ कार्यालय में वाहन फिटनेस व ड्राइविंग लाइसेंस के नाम पर धन वसूला जा रहा है। भुक्तभोगियों के अनुसार आरटीओ कार्यालय में मनमानी ढंग से कार्य किया जा रहा है। दलालों के माध्यम से वाहन फिटनेस के नाम पर खुली लूट मची हुई है। निजी लाभ के लिए अनफिट वाहनों को भी पैसा लेकर फिट घोषित किया जा रहा है तो वहीं निर्धारित शुल्क से कई गुना अधिक रकम की वसूली की जा रही है। हालांकि आरटीओ कार्यालय की कार्यशैली हमेशा संदेह के घेरे में रही है। सड़क से लेकर कार्यालय तक अवैध धन वसूली लोगों के लिए परेशानी का कारण बनता जा रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित करते हुए चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ जांच करा कर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो सभी कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।