आमिर। ब्यूरो चीफ। देवल।बदलापुर, जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के पूरामुकुंद गांव में समूह का पैसा कलेक्शन करने गए समूह कर्मियों पर दबंगों ने लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को बदलापुर सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक एलेंन्टी प्राइवेट लिमिटेड फाइनेंस कंपनी में एजेंट रजनीश कुमार गौतम पुत्र चंद्रिका प्रसाद गौतम निवासी गडेरूआ थाना जीएनपुर जिला आजमगढ़ ने बदलापुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह वर्तमान में बदलापुर में एलेन्टी फाईनेन्स कम्पनी में काम करता है। घटना 4 नवम्बर सायं लगभग 6 बजे की है। प्रार्थी अपना समूह का पैसा ग्राहक के बुलाने पर पूरामुकुन्द तिराहे पर पहुंचा जहां विपक्षी सूरज गौतम पुत्र अज्ञात, संजय गौतम पुत्र अज्ञात, गुड्डू गौतम पुत्र अज्ञात निवासीगण पूरामुकुन्द व बेल गौतम पुत्र अज्ञात निवासी बबुरा थाना बदलापुर ने उन्हें गाली-गलौज देते हुये लाठी-डण्डे से मारे पीटे जिससे प्रार्थी का सर फट गया और हाथ टूट गया। बीच बचाव करने आये अवनीश पुत्र अज्ञात आलोक मिश्रा पुत्र अज्ञात तथा सतीश पाण्डेय के भी गाली देते हुये मारे पीटे जिससे सबको गम्भीर चोटें आयी। प्रार्थी के लगभग 4 गाड़ियां तोड़ दिये और प्रार्थीगण में से आलोक की सोने की चेन, पर्स में रखा हुआ और लगभग 20 बीस हजार रुपया लेकर चले गये। अन्य स्टाफ सिद्धार्थ जो बीच बचाव में गया था उसका भी 50 हजार रुपये ले लिए। फिलहाल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि घायल पीड़ित रजनीश कुमार गौतम पुत्र चंद्रिका प्रसाद गौतम की तहरीर के आधार पर दबंगों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।