देवल संवाददाता,आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव में बीती रात आई बारात में दबंगों ने दूल्हे के साथ मारपीट की और उसके वाहन पर भी पथराव कर दिया। मामले के बाद पूरी बारात बिना शादी के ही रात में लौट रही थी कि सूचना मिलते ही माैके पर पुलिस पहुंच गई। दोनों पक्षों के बीच बातचीत करवाकर शादी की रस्में निभाई गईं।
रानी की सराय थाना क्षेत्र के पटेल नगर के रहने वाले आलोक गुप्ता (बदला हुआ नाम) ने अपने बेटे की शादी बरदह थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव में अपने ननिहाल में रह रही युवती के साथ तय की थी। तय तिथि यानी बीते रविवार को बारात लेकर परिजन शादीपुर गांव के मोड़ पर पहुंचे। इसी दाैरान बाइक सवार दो युवकों ने दूल्हे के साथ गली-गलौज शुरू कर दिया। जब दूल्हे ने इसका विरोध किया तो दोनों युवकों ने फोन कर चार-पांच अन्य लोगों को भी माैके पर बुला लिया।
आरोप है कि इस दौरान सभी ने मिलकर दूल्हे के साथ मारपीट और उसके वाहन पर भी पथराव कर दिया। इसके बाद किसी तरह चालक ने वाहन को वहां निकाला और दूसरे थाना क्षेत्र में जाकर जान बचाई। इस मामले की सूचना मिलते ही माैके पर पुलिस पहुंच गई। दूल्हे को भी बुलाया गया। दोनों पक्षों में बातचीत के बाद पुलिस की माैजूदगी में शादी की रस्में निभाई गईं।