देवल संवाददाता, गोरखपुर।पूर्व बीडीसी विपिन पासवान (30) की हत्या पिता दीनानाथ पासवान (55) ने ईंट व छेनी से मारकर की थी। इसके बाद एम्स क्षेत्र के बहरामपुर तुर्रा नाले के पास उसका शव फेंक दिया था। यह राज न खुले, इसके लिए दीनानाथ ने पुलिस को झूठी कहानी सुनाई थी।
पुलिस ने सीडीआर निकलवाया तो दीनानाथ का भेद खुल गया। शनिवार को एम्स पुलिस ने आरोपी को घर से गिरफ्तार कर लिया। भेद खुलने पर दीनानाथ ने बताया कि नशेड़ी बेटे की आदत से वह तंग आ गया था। उसकी वजह से घर में दूसरे बेटे की शादी नहीं हो पा रही थी। वह आए दिन घर का सामान बेचकर शराब पी जाता था।
पुलिस लाइन में घटना का पर्दाफाश करते हुए एसपी सिटी अभिनव त्यागी और सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि एम्स थाना क्षेत्र के चनकापुर निवासी विपिन का शव 12 नवंबर को मिला था। मृतक के पिता दीनानाथ ने बताया था कि 11 नवंबर को वह बेटे को बहरामपुर मंदिर के पास छोड़कर आए थे।
इसके बाद सुबह शव मिला। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही थी। इसी बीच मृतक और दीनानाथ के मोबाइल नंबर का सीडीआर निकलवाया गया। दीनानाथ ने बताया था कि उसने बेटे के गायब होने की बात किसी को बताई नहीं थी। सीडीआर निकला तो पता चला कि दीनानाथ पूरी रात मोबाइल से कई जगहों पर कॉल कर बात की थी। इस झूठ के पकड़े जाने के बाद पुलिस को उसपर शक हुआ।
पुलिस के जाल में फंसकर कबूल किया जुर्म
शक होने पर पुलिस घर पहुंचकर दीनानाथ से सवाल जवाब किया। पुलिस ने बोला कि आपके बेटे ने सबकुछ बता दिया है। अब आप बताइए कि हकीकत क्या है। तब दीनानाथ के आंख में आंसू आ गए और हत्या की बात स्वीकार कर ली। घटनास्थल पर जाकर अपनी खून से सनी शर्ट और एक ईंट भी बरामद कराया।
बोलता था बाप को मारकर हासिल कर लूंगा नौकरी
दीनानाथ कुशीनगर के एक स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। पुलिस को बताया कि विपिन हमेशा बोलता था कि मारकर सरकारी नौकरी हासिल कर लूंगा। 11 नवंबर को जब कुशीनगर से घर गए तो विपिन सामान बेचकर शराब पीकर सोया था। अचानक उठा तो उसे शांत करने के लिए मंदिर छोड़कर आया। वहां उसे वापस लेने पहुंचा तो मुझसे लड़ने लगा। इसके बाद कई दिन का गुस्सा सामने आ गया।
दीनानाथ के कृत्य से परिजन हैरान
अभी तक हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे विपिन के भाई विवेक को जब यह पता चला कि पिता ने ही हत्या की है, वह हैरान हो गए। मां और बेटे इस सच्चाई को जानकर निराश होकर बैठ गए। विवेक ने कहा कि मुझे पिता से यह उम्मीद नहीं थी। भाई से सभी लोग परेशान थे। उसकी शराब पीने की आदत की वजह से वह हमेशा अजीब हरकतें करता था। अपना दिमाग शांत करने के लिए वह प्रतिदिन शाम को मंदिर पर जाकर बैठता था। कई बार पिता ही उसे छोड़ने भी गए थे।