दैनिक देवल सोनभद्र। जिले में प्लास्टिक फ्री ग्राम पंचायत बनाने की मुहिम की शुरूआत मंगलवार को विकास खंड घोरावल, करमा, राबर्ट्सगंज, कोन, चतरा एवं नगवां के चयनित 35 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों, पंचायत सहायकों एवं सफाई कर्मियों के प्रशिक्षण से जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण ने किया। पीआरसी सेंटर में डीपीआरओ ने बताया कि प्रत्येक विकास खंड से 5 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है, जिसमें इन गांवों को प्लास्टिक फ्री बनाना है। इसके लिए अभियान 5 चरणों में बाटा गया है। जो गांव प्लास्टिक फ्री बनाए जाएंगे, उन गांवों को प्राथमिकता के आधार पर जनपद को प्राप्त होने वाले पुरस्कारों में प्राथमिकता दी जाएगी। माननीय मुख्यमंत्री पुरस्कार योजना और पंचायत शसक्तीकरण योजना में भी उसे गांव का चयन में प्लास्टिक द्वारा राजस्व बढ़ाने पर इन पंचायतों को प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा। ग्राम प्रधानों ने आश्वासन दिया कि हम अपने गांव को प्लास्टिक फ्री गांव बनाएंगे। डीसी अनिल केसरी ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है कि सभी ग्रामों में कूड़े के रूप प्लास्टिक बिखरा हुआ है। जो जल, मृदा, और मानव और पशुओं के स्वास्थ्य को अपने गिरफ्त में ले चुका है। प्लास्टिक फ्री ग्राम पंचायत बनाना एक महान कार्य होगा। जिससे हम ग्राम पंचायत का नाम प्रदेश और देश स्तर पर ऊंचा कर सकते हैं । प्रथम चरण में गांव के लोगों की बैठक कर उनकी सहभागिता ली जाए तथा एक तिथि सुनिश्चित करते हुए पूर्व से फैले हुए प्लास्टिक को एक जगह इकट्ठा कर लिया जाए। द्वितीय चरण में सभी घरों पर बोरी लगाकर उनसे अपील की जाए कि सभी लोग अपने प्लास्टिक को इस बोरी में रखें। तृतीय चरण में ग्राम पंचायत में ई-रिक्शा के माध्यम से उन प्लास्टिकों को बोरियों से संकलित किया जाए। तत्पश्चात ग्राम पंचायत में निर्मित आरआरसी पर प्लास्टिक को रखा जाएगा। उक्त के पश्चात सभी ग्राम पंचायतों से प्लास्टिक विकास खंड पर जमा किया जाएगा और वहां से प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट में प्रोसेसिंग के लिए भेज दिया जाएगा। डीपीआरओ ने प्रधानों को बताया कि जो ग्राम पंचायत प्लास्टिक फ्री की घोषणा करेंगी, उसके उपरांत जनपद स्तर से एक टीम द्वारा उसका निरीक्षण किया जाएगा तथा वातावरण में प्लास्टिक फ्री मिलने पर उसे गांव को जनपद स्तर से भी पुरस्कृत कराया जाएगा। प्रशिक्षण में विकास खण्डों के सहायक विकास अधिकारी पंचायत, प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव, चयनित प्रधान, अनूप कुमार पाल, किरन सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
कार्यशाला को संबोधित करती डीपीआरओ, प्लास्टिक मुक्त पंचायत बनाने की शुरू हुई मुहिम, किया गया प्रशिक्षित
नवंबर 26, 2024
0
Tags