कृष्ण कुमार तिवारी, ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर, दैनिक देवल |
माननीय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ० सदानंद गुप्ता ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 277–कटेहरी विधानसभा उप निर्वाचन–2024 की मतदान तिथि में संशोधन आदि के संबंध में समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों/277–कटेहरी विधानसभा उप निर्वाचन के प्रत्याशियों/उनके अभिकर्ताओं के साथ बैठक की।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी प्रत्याशियों अभियंताओं को अवगत कराया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के प्रेस नोट सं० ECI/PN/155/2024, दिनांक 04 नवंबर 2024 द्वारा 277–कटेहरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन 2024 हेतु मतदान तिथि में संशोधन किया गया है। संशोधित तिथि के अनुसार अब मतदान 13 नवंबर 2024 (बुधवार) के स्थान पर दिनांक 20 नवंबर 2024 (बुधवार) को संपन्न होगा मतगणना एवं निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण करने की तिथि यथावत रहेगी अर्थात मतगणना दिनांक 23 नवंबर 2024 एवं निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण करने की तिथि दिनांक 25 नवंबर 2024 रहेगी। उन्होंने बताया कि मा० भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान दिनांक 20 नवंबर 2024 को पूर्वाह्न 7:00 से अपराह्न 5:00 बजे तक होगा तथा मतगणना दिनांक 23 नवंबर 2024 को राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, अकबरपुर में पूर्वाह्न 8:00 बजे से प्रारंभ होगी।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपस्थित प्रत्याशियों/उनके अभिकर्ताओं से चुनाव से संबंधित समस्याओं एवं सुझावों को भी सुना गया तथा सूचितापूर्ण ढंग से निर्वाचन की समस्त प्रक्रियाओं को संपन्न कराए जाने हेतु सहयोग करने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशी माननीय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लागू आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन करते हुए ही निर्वाचन की समस्त प्रक्रियाओं/गतिविधियों को संचालित करें।
इस अवसर पर अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार वर्मा सहित विभिन्न राजनीतिक दलों एवं प्रत्याशियों के अभिकर्ता यथा– भारतीय जनता पार्टी से इंद्रमणि शुक्ला, अभिमन्यु अग्रहरि, कमलेश तिवारी व जयप्रकाश, समाजवादी पार्टी से अनिरुद्ध वर्मा, अपना दल(एस) से लालमणि पटेल, कांग्रेस से विशाल वर्मा, आप से शुलहान शाह, बहुजन समाज पार्टी से सुनील रावत, भागीदारी पार्टी (पी) के प्रत्याशी रामनरेश प्रजापति, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से हरिहर व राजेश यादव, बहुजन मुक्ति पार्टी से धमबीर वर्मा आदि उपस्थित रहे।