आमिर, देवल ब्यूरो,जौनपुर,संभल में हुई घटना के बाद पूरे प्रदेश में पुलिस महकमा एलर्ट है। जौनपुर में भी पुलिस प्रशासन द्वारा संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने का काम किया जा रहा है। गुरुवार को पुरानी बाजार पुलिस चौकी प्रभारी गोविंद मौर्य व उनकी पूरी टीम ने शहर के कल्लू इमामबाड़ा, मुन्ना टोला और बड़ी मस्जिद के पास ड्रोन कैमरे से छतों पर लाठी डंडे,पत्थर और संदिग्ध सामग्रियों के जमावड़े पर निगरानी रखने का काम किया गया। पुलिस ने सभी स्थलों पर ड्रोन उड़ाए और इस बात की पुष्टि की कही पर ऐसी किसी तरह की हिंसक घटनाओं के अंजाम देने की फिराक में अराजकतत्व तो नहीं लगे है। फिलहाल पुलिस को कही भी इन स्थानों पर किसी प्रकार की कोई संदिग्ध गतिविधि नजर नहीं आई।