आमिर। ब्यूरो चीफ। देवल। जौनपुर, मड़ियांहू: रविवार सुबह मड़ियांहू बाईपास के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस समय घटी जब मोहल्ला महतवाना निवासी डॉ. नसरुल्लाह (62) और उनके दोस्त मोहम्मद असलम (65) सब्जी लेने बाजार जा रहे थे। जैसे ही वे बाईपास के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार प्राइवेट बस (UP 65 KT 2397), जो जौनपुर पॉलिटेक्निक से भदोही जा रही थी, ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों व्यक्ति सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत बस और चालक को रोका और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मड़ियांहू के सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जौनपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, घायल डॉ. नसरुल्लाह रमदयालगंज के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में आयुर्वेदिक डॉक्टर के पद पर कार्यरत हैं। यह दुर्घटना रविवार सुबह लगभग 9 बजे की है, जिसने क्षेत्र में चिंता की लहर फैला दी है। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है।