कृष्ण कुमार तिवारी, ब्यूरो चीफ ,अंबेडकर नगर, दैनिक देवल |
19 नवम्बर, भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने चौदह बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर आम आदमी तथा गरीबों की पहुंच सीधे देश के खजाने तक कर दी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील मिश्रा जिला कांग्रेस कार्यालय इंदिरा जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय एकता अखंडता गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के दो टुकड़े कर जहां इंदिरा गांधी ने विश्व का भूगोल बदला वहीं हरित क्रांति से देश को खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाया आज पूरा विश्व उनको नमन कर रहा है.
जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी डा विजय शंकर तिवारी ने बताया कि 1857 स्वतंत्रता संग्राम की महानायिका महारानी लक्ष्मीबाई की 196वीं तथा भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की 107वीं जयंती आज जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील मिश्रा की अध्यक्षता और वरिष्ठ नेता श्रीकांत वर्मा के संचालन में राष्ट्रीय एकता और अखंडता दिवस के रूप में मनायी गयी.कार्यक्रम में उपस्थित समस्त कांग्रेसजनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया तथा राष्ट्रीय एकता अखंडता विषयक गोष्ठी की .
पूर्व जिलाध्यक्ष राम कुमार पाल और गुलाम रसूल छोटू ने कहा कि भारत माता की वीरांगना बेटी महारानी लक्ष्मीबाई और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश की बलिबेदी पर खुद को न्यौछावर कर दिया .
उप्र कांग्रेस सोशल मीडिया प्रदेश महासचिव संजय तिवारी और उप्र युवा कांग्रेस महासचिव विशाल वर्मा तथा जिला उपाध्यक्ष सुखी लाल वर्मा ने कहा कि इंदिरा गांधी ने जहां आजादी की लड़ाई में वानरसेना बनाकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वहीं आजादी के बाद देश को विकास की बुलंदियों पर पहुंचाया.
मीडिया प्रभारी डा विजय शंकर तिवारी,राम जनम दूबे, वरिष्ठ नेता श्रीकांत वर्मा तथा राजेश वर्मा प्रदेश सचिव विकलांग प्रकोष्ठ तथा सहकारिता प्रकोष्ठ अध्यक्ष राज बहादुर मिश्रा ने भी गोष्ठी को संबोधित किया.
प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस सचिव ज्ञानेंद्र पाठक,शीतला प्रसाद श्रीवास्तव, पिछड़ा वर्ग के पूर्व अध्यक्ष मंजीत राजभर, दलित टास्कफोर्स के नथई राम,पिंटू यादव, नरेन्द्र यादव,राजू आदि मौजूद रहे.