देवल संवाददाता,मऊ। युवा कल्याण एवं नेहरू युवा केंद्र विभाग जनपद मऊ के संयुक्त तत्वाधान मे जनपद स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन कम्युनिटी हॉल नगर पालिका मऊ में भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रशांत नागर मुख्य विकास अधिकारी जनपद मऊ द्वारा माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि जिला युवा महोत्सव कला के विभिन्न विधाओं के प्रतिभाओं को विशेषकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले कलाकारों के लिए एक अच्छा मंच है। इसमें प्रत्येक विधा में प्रथम आए सफल प्रतिभागियों को मंडल एवं राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इससे वे अपनी कला का प्रदर्शन राज्य और राष्ट्र स्तर पर कर सकते हैं। जनपद स्तरीय युवा उत्सव में आयोजित विधाओं का परिणाम निम्न प्रकार है।साइंस मेला समूह में विशाल यादव प्रथम,ज्योति चौरसिया द्वितीय एवं परवेज अंसारी तृतीय स्थान,काव्य लेखन प्रतियोगिता में खुशी गोंड प्रथम,रजनी त्रिपाठी द्वितीय एवं सलोनी वर्मा तृतीय स्थान,लोकनृत्य (एकल) प्रतियोगिता में अंजली कश्यप प्रथम,हिमांशु द्वितीय एवं राधिका चौहान तृतीय स्थान,फोटोग्राफी प्रतियोगिता में ओंकार सिंह प्रथम,खुशी वर्मा द्वितीय एवं विकास तृतीय स्थान,लोकनृत्य (समूह) प्रतियोगिता में शिवांनंद चौहान विकास खण्ड फतेहपुर मण्डाव की टीम प्रथम,सोनी धापा की टीम द्वितीय स्थान,लोकगीत एकल मे अन्नू प्रथम,खुशबू द्वितीय एवं पवन तृतीय स्थान प्राप्त किया,साइंस मेला एकल प्रथम मे खुशवु सोनी धापा प्रथम,भाषण प्रतियोगिता में आकाश कुमार प्रथम,अभिषेक कुमार द्वितीय नम्रता सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में विकास चौहान प्रथम,सूरज साहनी द्वितीय, शाहिना बानो तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को ट्राफी तथा सर्टिफिकेट एवं चेक के साथ पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम प्रभारी वीनू कुमार सिंह ने भी बच्चों को अपने आशीर्वचन से प्रोत्साहित एवं मार्गदर्शित किया। इस अवसर पर निर्णायक मंडल में जीवन राम इंटर कॉलेज के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी, डी सी एस के पी जी कालेज से डॉक्टर डीके श्रीवास्तव,डॉ बी डी सिंह,डॉक्टर विशाल,डॉक्टर शताक्षी सिंह,मनोज उपाध्याय वरिष्ठ छायाकार रामनरेश जी,ऋचा त्रिपाठी,आशीष कुमार गुप्ता,रंजन कुमार यादव,मनबोध कुमार सिंह,चौधरी सर्वेश सिंह,समाजसेवी नरेंद्र तिवारी आदि सम्मानित लोग उपस्थित रहें। जिला युवा कल्याण अधिकारी सुल्तान सिंह एवं जिला युवा अधिकारी राशि मिश्रा द्वारा आए हुए प्रतिभागियों,निर्णायकों एवं प्रतिभागियों का सहृदय आभार व्यक्त किया गया।