देवल संवाददाता,आजमगढ़। स्टार यूनियन डाई-इची लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एसयूडी लाइफ) ने अपने यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान प्रस्ताव के तहत दो नए फंड ‘विकसित भारत फंड और न्यू इंडिया लीडर्स फंड प्रमोचन किए हैं। विकसित भारत फंड उन व्यवसायों में निवेश करेगा जो आज के भारत को भविष्य के विकसित भारत में बदलने पर केंद्रित हैं। यह फंड मल्टी-कैप, सेक्टर-अज्ञेय पोर्टफोलियो होगा, जिसमें उभरते हुए और स्थापित दोनों प्रकार की कंपनियां शामिल होंगी, जो इकोसिस्टम में दीर्घकालिक विकास और मूल्य निर्माण को बढ़ावा दे रही हैं। यह फंड उन निवेशकों के लिए आदर्श है जिनका निवेश का समय लंबा है और जो भारत की समग्र विकास गाथा पर विश्वास रखते हैं।
दूसरी ओर, न्यू इंडिया लीडर्स फंड भारत से उभरते और नए व्यवसायों में निवेश करेगा, जो प्रौद्योगिकी आधारित नवाचार और बदलाव पर केंद्रित होंगे, न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व के लिए। इस फंड के प्रमुख विषयों में ऊर्जा संक्रमण, डिजिटलाइजेशन, क्लाउड और एआई आधारित व्यवसाय, स्वास्थ्य और कल्याण, साथ ही प्रौद्योगिकी आधारित उत्पाद और सेवाएं शामिल होंगी, साथ ही अन्य उभरते विषय भी। यह फंड उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है जो लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं, और जो ग्रोथ बिजनेस में निवेश करने की क्षमता रखते हैं!
वर्तमान में, ये फंड एसयूडी लाइफ स्टार ट्यूलिप, एसयूडी लाइफ वेल्थ क्रिएटर, एसयूडी लाइफ वेल्थ बिल्डर और एसयूडी लाइफ ई-वेल्थ रॉयल उत्पादों के तहत उपलब्ध हैं। कंपनी भविष्य में अपने सभी यूलिप प्लान्स में इन फंड्स को शामिल करने की योजना बना रही है। एसयूडी लाइफ के मुख्य निवेश अधिकारी, प्रशांत शर्मा, ने कहा, “हम अपने पॉलिसीधारकों के लिए दो नए और अभिनव फंड दृ विकसित भारत फंड और न्यू इंडिया लीडर्स फंड पेश करके बेहद उत्साहित हैं। जहां दोनों फंड देश में हो रहे परिवर्तनकारी विकास से संपत्ति निर्माण का अवसर प्रदान करते हैं, वहीं इनके बीच का अंतर समझना महत्वपूर्ण है।