दैनिक देवल ,डाला सोनभद्र । स्थानीय नगर पंचायत अन्तर्गत डाला-ओबरा मार्ग पर लाल बत्ती से ओबरा मार्ग पर भस्सी युक्त सड़क की धूल से सूर्य की रोशनी में भी घना कोहरा छाया रहता है। जिससे राहगीर गिरकर चोटिल हो रहें हैं, साथ ही उड़ते धूल की समस्या से ठंड में दमा जैसे मरीजों को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।
बता दें कि डाला-ओबरा मार्ग पर लाल बत्ती से ओबरा की तरफ बढ़ने पर दिन में ही कोहरे की धुंध जैसा धूल का गुबार मिल जाता है। लिंक सड़कों पर भारी वाहनों से आवागमन के चलते सड़़के जगह-जगह मिट्टी में तब्दील हो गई थी, जिससे निजी कम्पनी पाट कर सोलिंग, मिट्टी और भस्सी डाल कर गढ्ढा मुक्त तो कर दिया गया है, लेकिन लोग सड़़क पर गिरकर चोटिल तो हो रहे हैं वहीं वाहनों की रफ्तार से धूल का गुब्बार उड़़ रहा है। सड़़कों से उड़़ रहे धूल ने क्रेशर प्लांट के धूल को पीछे छोड़ दिया है। सड़़क किनारे रह रहे लोगों का प्रदूषण की वजह से जीना दुश्वार हो गया है। पानी के नियमित छिड़़काव के लिए स्थानीय लोगों ने कई बार वाहनों को रोककर विरोध प्रदर्शन किया, जबकि इस सड़़क पर ज्यादातर वाहन निजी कम्पनी के संचालित होते हैं और सड़़क भी निजी कम्पनी के बाऊंड्री से सटी हुई है। कंपनी सड़़क पर अपना निजी अधिकार जताती है। उसके बाद भी कम्पनी को उड़़ता धूल नहीं दिखाई दे रहा है। स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से उड़़ रहे धूल से निजात दिलाने के लिए तत्काल पानी का भरपूर छिड़काव व सड़क मरम्मत कराने की गुहार लगाई है।