आजमगढ़।यातायात माह नवंबर 2024 के तहत आजमगढ़ यातायात पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाते हुए नरौली तिराहे पर नक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया । यह आयोजन पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ हेमराज मीना, अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात), क्षेत्राधिकारी यातायात संजय कुमार सिंह, और TSI धनंजय शर्मा के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ।
आम जनमानस को यातायात नियमों के पालन के बारे में तथा उसके फायदे को बताया गया साथ-साथ यातायात नियमों के पालन की अहमियत भी बताया गया ।नुक्कड़ नाटक के दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए हैंडबिल और पम्पलेट वितरण किया गया । वाहन चालकों और राहगीरों को सुरक्षित यातायात के लिए नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई । यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता दें और यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें। इस तरह के प्रयास यातायात दुर्घटनाओं को कम करने और लोगों को जागरूक बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।