देवल संवाददाता,मऊ| स्थापना दिवस के अवसर पर और आज सोनी धापा इंटर कॉलेज के पास स्थित मैदान में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हमारे देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री स्वर्गीया इंदिरा गांधी जी की जयंती के अवसर पर जनपद मऊ का निर्माण हुआ। जनपद के विकास पुरुष स्वर्गीय कल्पनाथ राय जी ने जनपद के निर्माण में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपने प्रयासों से पूर्वांचल ही नहीं पूरे देश में मऊ जनपद को एक पहचान दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में माननीय योगी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के निर्माण के बाद प्रदेश के दो दो प्रमुख विभागों के मंत्री ए के शर्मा जी के नेतृत्व में हमारा जनपद फिर से एक बार विकास और निर्माण की ऊंचाइयों को छू रहा है। स्वर्गीय कल्पनाथ राय जी ने विकास की जिस धारा को आगे बढ़ाया था,अब हम लोगों को उसे और आगे ले जाना है। इस अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय रतनपुरा एवं प्राथमिक विद्यालय कोपागंज के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसके अलावा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पंजीकृत कलाकारों ने भी मनमोहक गीत प्रस्तुत कर कर समां बांधा।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर,जिला विकास अधिकारी उमेश चंद्र तिवारी,परियोजना निदेशक रामबाबू त्रिपाठी,डीसी मनरेगा उपेंद्र पाठक सहित कई जनपद स्तरीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं लोग उपस्थित रहे।