कृष्ण कुमार तिवारी ,ब्यूरो चीफ ,अंबेडकर नगर, दैनिक देवल |
विद्युत वितरण खण्ड तेंदुआई कला द्वारा उप खण्ड अधिकारी सत्यनरायण थारू की अगुवाई में बकाया विद्युत बिल एवं उपभोक्ताओं को गलत बिल से होने वाली समस्याओं के निस्तारण के लिए गोपालबाग राजेसुल्तानपुर में कैम्प लगाकर समस्याओं को निस्तारित किया गया। मालूम हो कैम्प में दस हजार से अधिक के विद्युत बकायेदारों एवं बड़े बकायेदारों विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन विच्छेद किए गए तथा विभाग द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को गलत तरीके से भेजी गई बिल में सुधार के साथ नेवरपेड उपभोक्ताओं से बिल जमा कराया गया। कैम्प में विद्युत विभाग के उपखण्ड अधिकारी सत्यनरायन थारू, अवर अभियंता रमेश कुमार यादव, शैलेन्द्र, नागेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे। उपखण्ड अधिकारी ने विद्युत उपभोक्ताओं को समय से बिल जमा करने और किसी समस्या को तत्काल विद्युत कर्मचारियों से अवगत कराने का निर्देश दिया जिससे निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति हो सके और उपभोक्ताओं को किसी तरह की दिक्कत न हो।