आमिर। ब्यूरो चीफ। देवल।चंदवक, जौनपुर । वायु गुणवत्ता सूचकांक के खतरनाक स्तर पार करने से जहां राष्ट्रीय राजधानी सहित प्रदेश के तमाम शहरों में लोग परेशान हैं वहीं वाराणसी रोड पर लंबे समय से जमा कूड़े के ढेर में अराजक तत्वों द्वारा आग लगाएं जाने से दमघोंटू प्रदूषण से लोग बेहाल हैं। आस-पास के लोगों ने कूड़े के ढेर को हटाने के लिए बीडीओ को कई बार प्रार्थना पत्र दिए लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं हुआ। प्रदूषण से आसपास रहने वाले लोगों के साथ राहगीर भी हांफते नजर आ रहे हैं।
बाजार के वाराणसी रोड पर अहिरौली के पास खाली पड़े प्लाट में लोग कूड़ा फेंकते चले आ रहे हैं जो अत्यधिक मात्रा में हो गया है। कूड़े के ढेर के कारण आसपास प्रदूषण फैल रहा था। कूड़े के निस्तारण के लिए कई बार लोग खंड विकास अधिकारी को पत्रक दिए लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं हुआ। मंगलवार रात अराजक तत्वों ने कूड़े के ढेर में आग लगा दी जो सुलगते हुए दमघोंटू प्रदूषण उगल रहा है, जिसके कारण आसपास के रहने वाले व आने-जाने वाले लोग हांफते नजर आ रहे हैं। खंड विकास अधिकारी नंदलाल कुमार ने बताया कि समस्या संज्ञान में आया है। जल्द निस्तारण कराया जाएगा।