देवल संवाददाता, गोरखपुर।अधिवक्ता ने बताया कि एक पक्ष का वो केस देख रहे हैं, उसके कैंपियरगंज के विपक्षी बुधवार को मेरे ऊपर हमला करने आए थे। दो को पकड़कर थाने पर दे दिया है। अधिवक्ताओं ने बताया कि तीनों में एक काफी देर से कचहरी के अंदर ही कंबल ओढ़ कर बैठा हुआ था।
सिविल कोर्ट में पांडेयहाता निवासी अधिवक्ता रविन्द्र दुबे पर हमला करने आए युवकों को अधिवक्ताओं ने दौड़ा कर पकड़ा। दो को पकड़कर पिटाई करके कैंट थाने में पुलिस को सौंपा। अन्य युवक फरार हो गए। अधिवक्ता रविन्द्र दुबे ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे चेंबर के पास संदिग्ध युवक आए थे।
अधिवक्ता ने बताया कि एक पक्ष का वो केस देख रहे हैं, उसके कैंपियरगंज के विपक्षी बुधवार को मेरे ऊपर हमला करने आए थे। दो को पकड़कर थाने पर दे दिया है। अधिवक्ताओं ने बताया कि तीनों में एक काफी देर से कचहरी के अंदर ही कंबल ओढ़ कर बैठा हुआ था। जबकि अधिवक्ता के चेंबर के बार दो लोग काफी देर से घूम रहे थे। ये पहले भी कचहरी में देखे गए थे।
संदेह पर अधिवक्ता ललकारते हुए इन्हें रोकने के लिए आगे बढ़े तो उनके साथ और भी अधिवक्ता एक साथ दौड़कर आगे आ गए। ये देख एक मौके से फरार हो गया, जबकि दो मौके पर ही पकड़ा गए। चर्चा है कि फरार शख्स के पास पिस्टल भी थी।