दैनिक देवल ,सोनभद्र । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में फर्जीवाड़ा का मामला तूल पकड़ने लगा है। कांग्रेस की महिला जिलाध्यक्ष उषा चौबे की अगुवाई में कार्यकतार्ओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर सांकेतिक प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इसके बाद जिला प्रशासन को मांगपत्र सौंपा। उषा चौबे ने कहा कि चोपन ब्लाक में तीन शादीशुदा व्यक्तियों की शादी कराने का मामला उजागर होने से पता चलता है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से जुड़े कई अधिकारीयों और कर्मचारीयों कि मिली भगत से जिले में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे हैं। चेतावनी दी कि अगर दोषियों के खिलाफ करवाई नही किया गया तो आने वाले दिनों में बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।**